भोपाल. सरकार की ओर से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया कल से शुरू की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए इंदौर, भोपाल और उज्जैन के शहरी इलाके को छोड़कर बाकी जिलों में 4 हजार 305 खरीदी केन्द्र बनाए गए है। 1500 गोदामों और साइलो केन्द्रों पर भी खरीदी के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गेहूं की खरीदी के लिए तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि एसएमएस द्वारा खरीदी केन्द्रों पर पहुंचने का दिनांक और समय प्राप्त होने पर ही अपनी उपज लेकर पहुंचें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि खरीदी केन्द्रों पर पूरी कार्यवाही में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन जरूर करें, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हों।
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिवशेखर शुक्ला ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 के तहत कलेक्टरों को गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 21 लाख किसानों को एसएमएस भेज कर उनकी उपज की खरीदी का समय और तारीख की जानकारी प्रदान की जा रही है। खरीदी केन्द्र पर एक दिन में केवल छह किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए मैसेज दिए जाएंगे।