एक और कोरोना संक्रमित पॉजीटीव, देवास में कुल संख्या बढ़कर हुई 07

देवास । कोरोना पॉजीटीव संक्रमितों की संख्या में दिनो दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देवास जिले के लिए यह अच्छी खबर नही है। देवास के सिल्वर कालोनी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटीव आई हैं। व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र बताया जा रहा है। आज तक देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। जिनमें एक हाटपिपल्या के व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। साथ ही मृत व्यक्ति की माताजी की भी मृत्यु हो गई। उन्हें भी कोरोना संक्रमण का संदिग्ध बताया जा रहा है हालांकि अभी इनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। ज्ञात हो आज सुबह देवास में दो नये मरीज कोरोना पॉजीटीव मिले थे जिनका उपचार इन्दौर में चल रहा है। वहीं ताजा मामले में सिल्वर कालोनी के धर्मेन्द्र का भी उपचार इन्दौर में ही चल रहा है । देवास में अचानक से कोरोना के संक्रमितों के प्रकरण सामने आने से जनता में हड़कंप मचा हुआ है।